Published On : Mon, Mar 9th, 2020

नागपुर को जाना जाता है ताज नगरी के नाम से :- नाईक

Advertisement

– अ. भा. पत्रकार संघ के 5 दिवसीय महाप्रसाद वितरण का समापन,लाखो श्रद्धालुओं ने लिया महाप्रसाद का लाभ

हिंगना: भूखे को खाना खिलाना और प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं है। अखिल भारतीय पत्रकार संघ की ओर से पिछले 13 वर्षों से निरंतर 5 दिन महाप्रसाद वितरण किया जा रहा है। यह कार्य बेहद सराहनीय है।

नागपुर को पूरे देश में ताज नगरी के नाम से जाना जाता है। यह प्रतिपादन खापा के वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रवीण नाईक ने किया। वे हज़रत बाबा ताजुद्दीन औलिया (र. अ.) के सालाना वाकी उर्स पर विगत 13 वर्षों से अखिल भारतीय पत्रकार संघ की ओर से रेल्व टउन के पास, वाकी रोड पाटसावगी में आयोजित 3 मार्च से 7 मार्च तक 5 दिवसीय भव्य महाप्रसाद वितरण के समापन पर बोल रहे थे।

इस वक्त पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक खुजनारे, केलवद के राउंड ऑफिसर चंद्रशेखर कड़वे, वाशिम की केंद्र प्रमुख निर्मला गोंदेवार, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप केदार, पूर्व सरपंच अशोक चौधरी, पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक शेख, राजू महल्ले, उर्मिला खुजनारे, मनोहर सातपुते, रियाज महाजन आदि उपस्थित थे।

करेक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन पत्रकार संघ के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम महाजन ने किया। 5 दिवसीय महाप्रसाद करेक्रम के सफलतार्थ पत्रकार संघ के पदाधिकारी अशोक खुजनारे, रफीक शेख, अलीम महाजन तथा मोरेश्वर खडसे, हरिहर कामडी, वासुदेव खडसे, मधुकर कोल्हे, अंकिता खुजनारे आदि ने प्रयास किया।