Published On : Wed, Sep 13th, 2017

संघ के गढ़ नागपुर में प्रतिरोध दर्ज कराएंगी फिल्में

Advertisement

प्रतिरोध का सिनेमा अभियान 12 साल का हो गया है। हर साल कुछ चुनिंदा फिल्में, फिल्मकार और बुद्धिजीवी जुटते हैं और सिनेमा की भाषा में वह कहते हैं जो आम आदमी भी कहना चाहता है।

इस साल 15 से 17 सितंबर के बीच नागपुर के धनवटे नेशनल कॉलेज में अन्हे घोड़े का दान, नेबर्स, ग्लास, जू और अन्य कई फिल्मों के साथ कालजयी फिल्म गरम हवा देखने के लिए दर्शक जुटेंगे।

हर साल किसी नए शहर में प्रतिरोध का सिनेमा अपना पड़ाव डालता है और फिल्मों के साथ बातचीत और संगीत का सिलसिला भी चलता है।

आयोजकों ने नागपुर को ऐसे वक्त में अपने ठिकाने के रूप में चुना है जब अभिव्यक्ति के खतरे हर जगह मंडरा रहे हैं। नागपुर संघ का गढ़ है और यह शहर अपनी केसरिया छाप के तौर पर ज्यादा पहचाना जाता है।