Published On : Thu, Jul 23rd, 2015

कोराडी : जरुरतमंद विद्यार्थियों को मदद

Advertisement

Helping to students in Koradi
कोराडी (नागपुर)। विद्युत क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के पिछड़ावर्गीय विद्युत कर्मचारी निधि मंडल की ओर से कोराडी के तेजस्विनी विद्यालय के जरुरतमंद विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री वितरण किया गया. मंडल ने अपने सभासद कर्मचारियों की निधि से मदद करने का बीडा उठाया है.

कार्यक्रम में मंडल के अध्यक्ष एन.बी. जारोडे की उपस्थिति में हुआ. इस दौरान बिजली निर्मिति केंद्र अधीक्षक अभियंता एन.जी. पेठकर, उपमुख्य ओद्योगिक संबंध अधिकारी संजय आस्वले, कल्याण अधिकारी भालचंद्र गायकवाड, जगदम्बा शिक्षण संस्था अध्यक्ष लेखराम पटेल, मुख्याध्यापक के.पी. थोमब्रे आदि की उपस्थिति थी. तेजस्विनी विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 25 छात्रों को गणवेश और शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई.

कार्यक्रम की सफलता के लिए एमसी कांबले, एमएस गवई, एनडी वासनिक, बीएन गोंडोले, दीपक अगमे ने प्रयास किया. कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन दिनकर ठवले ने किया.