तिवसा (अमरावती)। 6 सितंबर को होने वाले तिवसा कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव में 22 जुलाई आखरी दिन पर 85 लोगों ने नामांकन दर्ज किये. जिससे 18 संचालक पदों के लिए 108 लोगों ने नामांकन उठाये, किंतू 85 लोगों ने ही नामांकन दर्ज किये है. जिसमे 21 जुलाई को 35 तथा 22 जुलाई को 50 लोगों ने नामांकन दर्ज किये है. इस चुनावी प्रक्रिया के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है. जिसके लिए जगह-जगह मोर्चे बांधना शुरु है.

Representational Pic
election
Advertisement

Advertisement
Advertisement