Published On : Mon, Jul 20th, 2015

नागपुर : गुमथला के कार्यकर्ताओं का भाजपा में प्रवेश

Advertisement


ऊर्जा मंत्री ने किया स्वागत 

Gumthala Bawankule
गुमथला (नागपुर)।
कामठी के दलीत, पिछड़ावर्गीय कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के निवास पर विलास लक्ष्मणराव डोंगरे के नेतृत्व में भाजपा में प्रवेश किया. ये कार्यक्रम 18 जुलाई की दोपहर आयोजित किया गया था. इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री योगेश वाडीभस्मे, पूर्व जि.प. सदस्य राजकुमार घुले, मौदा भाजप नेता मोटघरे, अशोक हटवार, नीलेश मनगटे, सुरेंद्र बुधे, चक्रधर आखरे, प्रशांत वाघमारे की उपस्थिति थी.

ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सभी को पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाये दी. इस दौरान उंन्होने कहा कि, कामठी शहर में पिछड़ावर्गीय दलीत समाज के पवित्र स्थान ड्रैगन पैलेस टैम्पल को जिला स्तरीय ‘ब’ वर्गीय तिर्थक्षेत्र/पर्यटन स्थल के नाम से घोषित किया गया. इसके लिए राज्य शासन की ओर से 30 करोड़ का निधि मंजूर हुई. ड्रैगन पैलेस के सामने खाली जगह पर डा. बाबासाहेब आंबेडकर बौद्ध प्रशिक्षण केंद्र निर्माण होगा. इसमें पिछड़ेर्गीय तथा दलीत बच्चों को मुफ्त शिक्षा और प्रशिक्षण दिया जायेगा. 2 वर्षों में ये कार्य पूरा होगा. बहु. रिपा नेता एड. सुलेखाताई कुंभारे को साथ में रखकर ये विकास करेंगे ऐसा आश्वासन उन्होंने दिया.

इस कार्यक्रम में विलास डोंगरे, विनायक चव्हाण, कल्पना गजभिये शामराव पाटिल, सुर्यभन पाटिल, सदाचार्य डोंगरे उमाजी पानतावने, राजू वाघमारे, रामभान गजभिये, चंदू पाटिल, बाबा शेंडे, अरुण मेश्राम, राहुल सहारे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.