कोराडी। नागपुर (ग्रामीण) अंतर्गत बेसा गाँव के बिल्डर्स एसोसिएशन के सागर रत्न के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्री, चंद्रशेखर बावनकुले को निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में बताया गया कि ले-आउट विकसित करने के लिए प्लॉटधारकों को सड़क, ड्रेनेज, नालियां, पेयजल सुविधा के लिए मनपा, एन.आई.टी. के अधिकारियों को बार-बार विनती करने के बावजूद मंजूरी नहीं दी जा रही है. इस प्रक्रिया के बाद ही ग्राहक प्लॉट लेने के लिए तैयार होता है क्योंकि उसके बाद बिल्डरों को अन्य और कई परेशानियों से पार पाना होता है. इसलिए शीघ्र उक्त कार्य करवाने की इजाजत दिलाएँ.
अवसर पर नवनियुक्त महाराष्ट्र के ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. श्री बालाजी मंदिर बेसा संस्था के एड. धाराशिवकर द्वारा निर्मित कैलेण्डर का विमोचन ऊर्जामंत्री ने किया. कार्यक्रम में बिल्डर्स एसो. के सुंदर रतन, सागर रत्न, धनंजय तडपल्लीवार, संजय बड़वाइक, मोनिष माने, नितिन किरवान, नितिन डहाके, योगेश धाराशिवकर प्रमुखता से उपस्थित थे.
