Nagpur: एक तरफा प्यार कई बार जानलेवा रूप धर लेता है. अक्सर एकतरफे प्यार में किसी प्रेमी की ओर से युवती को शिकार बनाए जाने की खबरे सुनाई देती हैं.
लेकिन यहां एक तरफा प्यार में प्रेमिक ने युवक को घर बुलाकर उस पर जानलेना हमला कर दिया. इस घटना में प्रेमिका ने रात 2 बजे युवक को अपने घर बुलाया और उसके चेहरे पर ब्लेड से वार कर उसे लहुलुहान कर दिया.
इस हमले में युवक के चेहरा बुरी तरह घायल हो गया. वारदात के सामने आते ही पुलिस ने सिरफिरी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. घटना कलमना पुलिस थाना सीमा की है.
Advertisement









