Published On : Thu, Jul 19th, 2018

नागपुर : कामठी रोड पर स्थित दो कारखानों में लगी आग

Advertisement

नागपुर: गुरुवार को नागपुर शहर के कामठी रोड पर स्थित दो कारखानों में आग लग गई है। सूचना के अनुसार यह आग कामठी रोड पर स्थित दो अलग -अलग कारखानों में लगी है। दोनों कारखानों में आग लगने की घटना में लाखों का नुकसान हुआ हैं। बताया जा रहा है आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची गई थी। दमकल कर्मियों के समय पर पहुंच जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। यह घटना सुबह 8 बजे के आस पास की बताई जा रही है।

हादसे की खबर मिलते ही तुरंत दमकल के 10 वाहनों को घटनास्थल की तरफ भेज दिया गया था। इसमें प्लास्टिक दाना मटेरियल, प्लास्टिक पाइप, ट्रक के टायर, वर्कशॉप मटेरियल जल गया। दूसरी ओर समीप के ही अन्य कारखाने में भी आग लगने की जानकारी है। एमएस पुनिया कोल रोडलाइन्स के इस कारखाने में ट्रक के इंजन, टायर और वर्कशॉप का सामना जल गया। अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाया है कि, इस हादसे की क्या वजह थी और इसमें कितना नुकसान हुआ है। अभी तक सिर्फ अनुमान लगाया गया है कि, लाखों का नुकसान हुआ है।