
जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस “ऑपरेशन यू-टर्न” के तहत नशे में ड्राइविंग रोकने की मुहिम चला रही थी। इसी दौरान संदिग्ध कार को रोकने पर चालक ने धारदार हथियार से पुलिसकर्मी के हाथ पर वार कर दिया। इसके बाद आरोपी ने गाड़ी भगा दी, लेकिन थोड़ी देर बाद लौटकर पुलिस से गाली-गलौज और धमकी देने लगा।
आरोपी की पहचान 45 वर्षीय शोभित प्रभाकर मेश्राम (निवासी गोपाल नगर) के रूप में हुई है। उसने खुद को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कार्यकर्ता बताते हुए वर्दी उतरवाने तक की धमकी दी।
गणेशपेठ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, हमला करने, गाली-गलौज करने, नशे में गाड़ी चलाने और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। बाद में उसे नोटिस देकर छोड़ा गया। घायल पुलिसकर्मी का इलाज मेयो अस्पताल में चल रहा है।








