Published On : Thu, Aug 31st, 2017

दसवीं कक्षा के पूरक परीक्षा परिणाम में राज्य में नागपुर विभाग रहा अव्वल

Advertisement

10th Results
नागपुर:
 राज्य शिक्षा मंडल ने मंगलवार को 10वीं कक्षा के पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित किए हैं. इस बार की पूरक परीक्षा के परिणाम निराशाजनक रहे. दसवीं कक्षा में फेल होनेवाले विद्यार्थियों की परीक्षा मंडल की ओर से 18 जुलाई से 2 अगस्त के बीच ली गई थी. राज्य में कुल 1 लाख 25 हजार 620 विद्यार्थियों ने सप्लीमेण्ट्री परीक्षा दी थी. इसमें से केवल 30 हजार 488 विद्यार्थी ही पास हो सके हैं.

विभागनुसार परिणाम में नागपुर विभाग अव्वल रहा. यहां 31.10 प्रतिशत ही विद्यार्थी पास हुए हैं. लेकिन अन्य विभागों की तुलना में नागपुर विभाग का प्रतिशत अच्छा रहा. राज्य में नाशिक विभाग से 29.46 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. अमरावती विभाग से 28. 25 प्रतिशत, औरंगाबाद विभाग से 27. 07 प्रतिशत, लातूर 26.10, पुणे 25. 41, कोल्हापुर 18.94 , मुंबई 17.18 प्रतिशत. वहीं सबसे कम प्रतिशत कोकण विभाग का रहा है. कोकण में केवल 12.93 प्रतिशत विद्यार्थी ही पूरक परीक्षा में पास हो सके हैं.

दसवीं की पूरक परीक्षा में नागपुर विभाग का प्रतिशत 31. 10 रहा. नागपुर विभाग से कुल 15 हजार 538 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 4 हजार 832 विद्यार्थी पास हुए हैं. विभाग के छह जिलों में से गोंदिया जिले का प्रतिशत संतोषजनक रहा है. यहां पर कुल 39.7 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. इसके बाद गडचिरोली का नंबर लगा है. गडचिरोली का परीक्षा परिणाम 39. 15 प्रतिशत रहा, भंडारा जिला 38. 44, चंद्रपुर जिला 35. 25, वर्धा जिला 34. 52 प्रतिशत रहा है. तो वहीं नागपुर जिले में केवल 24. 27 प्रतिशत विद्यार्थियों को ही सफलता मिली है.