Advertisement
नागपुर: जरीपटका पुलिस द्वारा घर में देसी पिस्टल छुपाकर रखने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पिस्टल समेत 8 जिंदा कारतूस भी जब्त किये गए हैं. जब्त माल की कुल कीमत 28,000 रुपये आंकी गई है.
आरोपी का नाम विशाल टावर, कामठी रोड निवासी मनिंदरसिंह उर्फ हनी हरजिंदरसिंह चंडोक (44) बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हनी ने अपने घर में एक देसी पिस्टल रखी हुई है, जबकि उसके पास इसका लाइसेंस भी नहीं है.
देर रात 1.30 बजे पुलिस ने हनी के घर पर छापामार कार्रवाई की. घर की सघन तलाशी में सूचना सही साबित हुई. हनी को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.