Published On : Sat, Oct 27th, 2018

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 30,000 का गुटखा जब्त

Advertisement

नागपुर: रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 3 ट्रेनों में अलग-अलग कार्रवाई करते हुए तस्करी किए जा रहे अवैध गुटखे के 270 पैकेट जब्त किए. जब्त माल की कुल कीमत 30,570 रुपये आंकी गई है. हालांकि तीनों कार्रवाइयों में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह 10.20 बजे ट्रेन 16094 लखनऊ एक्सप्रेस की जनरल कोच में एक प्लास्टिक की थैली में गुटखे के 13 पैकेट मिले.

Gold Rate
20 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,47,200/-
Gold 22 KT ₹ 1,36,900 /-
Silver/Kg ₹ 3,10,400 /-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसी प्रकार, शाम 18.30 बजे ट्रेन 16863 मन्नारगुड़ी एक्सप्रेस में मिली 2 लावारिस बोरियों में कुल 209 पैकेट मिले. वहीं, शाम 19.00 बजे ट्रेन 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस से भी 48 पैकेट गुटखा जब्त किया गया.

यह सारा माल राजस्थान और पांढुरना से ट्रेनों में चढ़ाए जाने का संदेह जताया जा रहा है. उक्त कार्रवाई मध्य रेल नागपुर मंडल के सीनियर डीएससी सतीजा तथा एसईसीआर नागपुर के डीएससी आशुतोष पांडेय के मार्गदर्शन में एएसआई एसएस बघेल, दिनेश सिंह, विकास शर्मा, विवेक कनोजिया, विनोद राठोड, पी. रायसेडाम, पीएल पटेल, इशांत दीक्षित आदि द्वारा पूरी की गई.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement