Published On : Wed, May 6th, 2015

सिंदेवाही : चंद्रपुर-मूल-नागपुर महामार्ग चौड़ीकरण से वंचित

Advertisement

NH7
सिंदेवाही (चंद्रपुर)। भारत सरकार सड़क विकास योजना अंतर्गत विदर्भ के महामार्गों का सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण किया जा रहा है. जिससे उन मार्गों पर दुर्घटना का प्रमाण कम हो रहा है. लेकिन चंद्रपुर-मूल-सिंदेवाही-नागपुर महामार्ग को भारत सरकार भूल गई है? ऐसा प्रश्न निर्माण हो है

उक्त महामार्ग चंद्रपुर-नागपुर-भंडारा इन राजस्व जिले से जाता है. उक्त मार्ग से एस.टी. कम चलती है. उससे भारी वाहन आंध्र, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, छत्तीसगड़, उत्तरप्रदेश, केरल, विदर्भ समेत अन्य राज्य से यातायात अधिक प्रमाण में शुरू रहती है. उसमे महामार्ग पर जंगल समेत अनेक मुड़ती हुई सड़के है. जिससे वाहन चालकों को आँखों में तेल डालकर सुरक्षित वाहन चलाना पड़ता है. उसमे भी मार्ग पर जगह-जगह छोटे-बड़े गड्ढ़े है.

लेकिन विदर्भ के लोक प्रतिनिधी तथा संबंधित जिले के निर्माणकार्य वरिष्ठ अधिकारी वर्ग इस की ओर ध्यान नही दे रही है. उक्त महामार्ग आज विकास की दृष्टि से वंचित है. महामार्ग का योग्य विचार करके चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण करने का प्रस्ताव भेजकर मंजूरी मिले ऐसी मांग सभी स्तर पर की जा रही है.