नागपुर: नागपुर और वर्धा माथाडी – असंगठित कामगार मंडल की जाँच के लिए समिति का गठन किया गया है। मंडल में माथाडी कामगारों के वेतन में हुई अनियमिता को लेकर मुंबई उच्च न्यायलय की नागपुर खंडपीठ में याचिका दाखिल की गई थी। इस मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने 18 अक्टूबर को राज्य के मुख्य सचिव को पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में समिति गठित करने का आदेश दिया था। अदालत के इसी आदेश पर नागपुर परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक रविन्द्र कदम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में सेवानिवृत औदयोगिक व कामगार न्यायालय के न्यायाधीश किशोर ठाकरे और विभागीय आयुक्त के प्रतिनिधि के तौर पर उपजिलाधिकारी ( जमीन सुधार ) सुधाकर कुलमेथे सदस्य नियुक्त किये गए है। इस समिति को 17 जनवरी 2017 के पहले रिपोर्ट अदालत में जमा कराने का आदेश जारी किया गया है।
