Nagpur : आकाल के समय मुसीबत के दौर में किसानों की आय के पर्याय दूध के धंधे की तरफ़ सरकार की उदासी ठीक नहीं.
सरकार किसानों का समाधान करने में नाकाम पड़ रही है. यह टिप्पणी विधीमंडल के विरोधी पक्षनेता अजितदादा पवार ने सरकार पर की.
दूध उत्पादक किसानों के दुध का भाव सही मिलने को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव पर अजित पवार मीडिया से बातचीत के दौरान वे बोल रहे थे.