Advertisement
नागपुर: शहर के पॉश ईलाके बजाज नगर में विवाद के बाद होटल मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। लगभग 10 लोग बजाज नगर स्थित बैठक होटल में जबरजस्ती घुसे और होटल के मालिक डेविड पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से होटल मालिक के साथ कर्मचारी दहशत में आ गए।
जिस समय इस हिंसक वारदात को अंजाम दिया गया उस समय कई ग्राहक होटल में मौजूद थे। होटल महिला पर हमला करने के साथ ही आरोपियों ने तोड़फोड़ भी की। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए लेकिन उसकी हरकत होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। होटल मालिक पर निर्ममता से की गई मारपीट में वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया। होटल मालिक का फ़िलहाल अस्पताल में ईलाज चल रहा है जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
—By Narender Puri