Advertisement
चांदुर बाजार (अमरावती)। मामूली बात पर हुए पारिवारिक विवाद में छोटे भाई ने बडे भाई के सिर पर लाठी मारकर हत्या कर दी. यह घटना आसेगांव थानांर्तगत राजनापुर्णा में बुधवार की रात 9 बजे हुई. मृतक गजानन जानराव पारिसे (35) है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पारिवारिक कारणों से गजानन व उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. विवाद छुडवाने के लिए पिता जानराव पारिसे ने बीच बचाव किया. जिस पर गजानन ने जानराव को धक्का मारकर आगे ढकेल दिया. यह देख आगबबुला हुए छोटे भाई तुकाराम पारिसे ने उसके सिर पर जोर से लाठी मार दी. जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. तत्काल ही उसे अचलपुर उपजिला अस्पताल में भरती किया. यहां से अमरावती लाते समय बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर आसेगांव पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने तुकाराम को हिरासत में लिया.
Representational Pic
Murder-by-stick