Published On : Tue, Jan 25th, 2022

मनपा ने 8,000 कूलरों की खरीद 79,000

Advertisement

– कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक संदीप सहारे को RTI के तहत मिली जानकारी से हुआ खुलासा

नागपुर– नागपुर महानगरपालिका ने बाजार में बिकने वाली एक कूलर 8,500 रुपये को 79,000 रुपये में, 5 रूपए में मिलने वाला एक जेल पेन 34 रुपये में और 440 रूपए की कैसियो कैलकुलेटर 785 रुपये में खरीदा है। इससे पता चलता है कि मनपा में सामान्य प्रशासन विभाग अंतर्गत अंधाधुंध धांधली शुरू है.

यह घोटाला तब सामने आया जब कांग्रेस पार्षद संदीप सहरे ने सूचना के अधिकार कानून के तहत जानकारी मांगी। निगम में स्टेशनरी घोटाले की जांच करते हुए नगरसेवक संदीप सहारे ने मनपा द्वारा खरीदे गए कूलर, पेन, स्टेपल पिन, टी ट्रे, टर्किश टॉवल, चाय के कप आदि के दाम बताए.

उल्लेखनीय है कि सहारे ने बाजार में विभिन्न एजेंसियों और कंपनियों से इन मदों के कोटेशन मांगे थे।सहारे ने स्टेशनरी और कूलर की खरीद में भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया क्योंकि मनपा द्वारा खरीदी गई सामग्री की कीमतों और बाजार की कीमतों के बीच एक बड़ा अंतर प्रकाश में लाया।

आरटीआई के मुताबिक 40 लीटर क्षमता का कूलर 59,000 रुपये में खरीदा गया। इस कूलर की बाजार कीमत 8 हजार 24 रुपये है। मनपा ने 120 लीटर क्षमता का कूलर 79,000 रुपये में खरीदा। एक कंपनी के कोटेशन में इस कूलर की कीमत 8,496 रुपये है। इसके अलावा स्टेशनरी घोटाला सामग्री के दाम भी आठ से दस गुना तक बढ़ाए गए हैं।

सहारे ने मनपा से 2017 से 2019 में सामग्री और स्टेशनरी की खरीद के संबंध में जानकारी मांगी थी। मनपा द्वारा दी गई कुल जानकारी में से सहार ने 13 जुलाई 2017 से 9 अक्टूबर 2017 के बीच खरीदी गई सामग्री की जानकारी दी. मनपा ने दो हजार पेन 9.50 रुपये प्रति नग.

निगम द्वारा खरीदी गई सामग्री
सामग्री खरीद दर बाजार दर
कूलर 40 लीटर – 59 हजार रुपए 8 हजार 24 रुपए
कूलर 120 लीटर 79 हजार रुपए 8 हजार 496 रुपए
डॉट पेन प्रति नं. रु. 9.50 रु. 1.95
यू पिन प्लास्टिक कोटेड पैकेट रु. 198 – रु
प्लास्टिक फोल्डर बैग नंबर 1 रु 187 – रु
जेल पेन प्रति नं. रु.34 – रु
टेबल राइटिंग पैड प्रति पीस रु. 4,450 रु. 1,400
कैसियो कैलकुलेटर रु. 785 रु. 440 प्रति नग