Published On : Thu, Jul 5th, 2018

मुंबई में बारिश से प्रभावित 1000 लोगों को डब्बावालों ने खिलाया खाना

Advertisement

मुंबई: मुंबई में बारिश की मार झेल रहे आर्थिक रूप से कमजोर तबके के 1000 लोगों को डब्बावालों ने खाना खिलाया. डब्बावाला एसोसिएशन के प्रवक्ता सुभाष तालेकर ने कहा, ‘हमें पता चला कि चर्चगेट और विरार में लोकल ट्रेन और बस आदि सुविधाएं बंद कर दी गई हैं.

इन इलाकों के टिफिन का खाना खराब हो जाता, क्योंकि उस रास्ते पर डिलीवरी करने के लिए कोई तरीका नहीं था.’ हमने अपने लोगों को संदेश भेजा कि वे ये टिफिन जरूरतमंदों के बीच दे दें. डब्बावालों का दावा है कि उन्होंने बारिश से प्रभावित तकरीबन एक हजार लोगों को खाना खिलाया.

इसके लिए उन्होंने रोटी बैंक नाम से चलाई जा रही संस्था के साथ हाथ मिलाया. रोटी बैंक की शुरुआत भूखों को खाना खिलाने के मकसद के साथ वर्ष 2017 में महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी डी सिवनंदन ने की थी.