Published On : Sat, Sep 8th, 2018

HDFC बैंक के वाइस प्रेसिडेंट 3 दिन से लापता

Advertisement

मुंबईः महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कमला मिल ऑफिस से एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रजिडेंट सिद्धार्थ करन सिंघवी पिछले तीन दिनों से लापता हैं. पुलिस के अनुसार सिंघवी अपनी पत्नी औऱ चार साल की बेटी के साथ मसाबार हिल में रहते हैं. बुधवार सुबह करीब आठ बजे वह अपने घर से ऑफिस के लिए निकले थे लेकिन वापस नहीं लौेटे जिसके बाद उनकी पत्नी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. उनकी गाड़ी गुरुवार को नवी मुंबई से बरामद हुई जिस पर खून के धब्बे मिले हैं. नगर के एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में पुलिस ने लापता की शिकायत दर्ज कर ली है.

पुलिस की मानें तो यह मामला अपहरण का हो सकता है. मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रोज की तरह बुधवार को भी सिंघवी ऑफिस के लिए घर से टाइम पर ऑफिस के लिए निकले थे और उसके बाद शाम साढ़े सात बजे उनके ऑफिस से निकलने का फुटेज सीसीटीवी में कैद हुई है जिससे पता लगता है कि सिंघवी उस दिन भी ऑफिस से निकले लेकिन घर नहीं पहुंचे. हालांकि सीसीटीवी में उनकी गाड़ी नजर नहीं आई.

Gold Rate
3 May 2025
Gold 24 KT 93,800/-
Gold 22 KT 87,200/-
Silver/Kg 94,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मामले की जांच कर रहे अधिकारी का कहना है कि कमला मिल परिसर से निकलने से पहले ही सिंघवी का फोन स्विच ऑफ हो गया था. कॉल डाटा की जांच के बाद पता लगा कि उनकी अंतिम लोकेशन कमला मिल ही थी. जब रात को 10 बजे के बाद भी सिंघवी घर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी को चिंता हुई और उन्होंने पुलिस के पास जाकर मामले की जानकारी दी. जिसके बाद अगले दिन यानी गुरुवार को सिंघवी की गाड़ी मिली जिस पर खून के धब्बे थे. गाड़ी मिलने की जानकारी एरोली पुलिस ने दी. अपर आयुक्त रविंद्र शिसवे का कहना है कि हमारी टीम सिंघवी को ढूंढने का हर संभव प्रयास कर रही है.

Advertisement
Advertisement