Published On : Thu, Oct 5th, 2017

राज ठाकरे की खुली धमकी, कहा- सरकार नहीं सुधरी तो अगली रैली नहीं होगी शांतिपूर्ण

Advertisement


मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) सुप्रीमो ने गुरुवार को राज ठाकरे ने मुंबई मेट्रो स्टेशन से चर्चगेट स्टेशन तक रेलवे के खिलाफ मार्च निकाला। हालांकि, उन्हें इसकी इजाजत मुंबई पुलिस की ओर से नहीं मिली है इसके बावजूद वे वेस्टर्न रेलवे हेडक्वॉटर पहुंचे।
इसके बाद ठाकरे ने कहा कि ‘हमने आज की रैली को शांतिपूर्ण तरीके से संचालित किया। अगर सरकार की व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हुआ तो हमारी अगली रैली शांतिपूर्ण नहीं होगी।

इससे पहले इजाजत न मिलने पर मनसे नेता और कार्यकर्ता नाराज दिख रहे थे। पार्टी के नेता नितिन सरदेसाई ने कहा कि रेल प्रशासन के खिलाफ की जाने वाली रैली को पार्टी पूरा करके रहेगी। ठाकरे का ये मार्च मुंबई मेट्रो स्टेशन, मेट्रो सिनेमा के रास्ते चर्चगेट स्टेशन तक जाएगा। बताया जा रहा है कि ठाकरे आला अधिकारियों से मिलकर उनके सामने लोगों की दलीलें रखेंगे।

बता दें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद वेस्टर्न रेलवे हेडक्वॉटर की ओर रैली निकालने का ऐलान किया था। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हो गए थे।