Published On : Mon, Dec 17th, 2018

मुंबई / अंधेरी के कामगार हॉस्पिटल में भीषण आग, फायर लिफ्ट से उतरते वक्त एक शख्स गिरा

Advertisement

मुंबई: मुंबई के अंधेरी इलाके में एक बिल्डिंग में आज सुबह तकरीबन 3 बजे आग लग गई। आग लगने की खबर मिलने के बाद मौक पर फायर ब्रिगेड के पांच फायर इंजन और तीन वाटर टैंकर पहुंच गए हैं। आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश की जा रही है। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं लग सका है।

वहीं थाणे इलाके में भी खान कंपाउंड में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। यह मुंबई के शिल फाटा इलाके में है। आग लगने की खबर मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

आपको बता दें कि 11 सितंबर को भी पूर्वी अंधेरी इलाके में मधु इंडस्ट्रियल एस्टेट बिल्डिंग में आग लग गई थी, यहां कई ऑफिस मौजूद थे। हालांकि यहां किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं मिली है। मुंबई के मलाड़ इलाके में भी इससे पहले 4 सितंबर को एक फैक्ट्री में आग लग गई थी, जिसपर काबू पाने के लिए दमकल की 11 गाड़ियां लगाई गई थी