Published On : Mon, Jul 18th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

मुंबई के उद्योजक मिहान में आने के लिए उत्सुक

– निवेश के बारे में 25 युवकों ने दर्शाई तैयारी

नागपुर– मिहान – सेज में निवेश बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है इसके तहत गत सप्ताहांत मुंबई के 25 उद्योजक में सेज में सेवा सुविधा निवेश करने पर होने वाले फायदे के बारे में जानकारी ली प्राथमिक तौर पर इस चर्चा से शेयर में नए निवेश निवेश होने की अपेक्षा है।

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उत्पादन प्रक्रिया में सरकारी नियंत्रण, लेटलतीफी, अत्याधुनिक ढांचागत सुविधाओं का अभाव, अस्थिर सरकारी नीति इन सारी बातों का दूर करने तथा विदेशी निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से अप्रैल 2000 में विशेष आर्थिक क्षेत्र सेज की नीति घोषित की थी आगामी सितंबर माह में से कानून का नया स्वरूप आने वाला है। इसको देखते हुए इस सेज में निवेश लाने का प्रयास शुरू है।

देश के विकास आयुक्त डॉ वी श्रमण ने युवा उद्योगपतियों से बातचीत कर सेज में आने के बाद होने वाले लाभों की जानकारी दी तथा छोटे स्वरूप के उद्योग भी तेज में निवेश कर सकते है। जिन उद्योगों में निर्यात क्षमता है वह सभी तरह के उद्योगों को सही खुले होने की जानकारी दी गई।

मुंबई से आने वाले उद्योगों में अभिजीत पारेख क्वालिटी मार्बल, अशोक भट्ट प्रीमियम सॉल्यूशंस, भूषण कलप एचयूई, बालकृष्ण मिश्रा टैक्स मेइस्ट्रो, चिराग टक्कर आयकैच इन्फोटेक, एडवोकेट दिशा मूलगांवकर दिशा करंबार एण्ड एसोसिएट्स, गौरव शाह गौरव टैपालिन्स, हरेन त्रिवेदी क्षिजय एनजी पा.ली., हितेश शेट्टी वेस्टफील्ड पेस्ट कंट्रोल, कल्पेश लाड काल्पनिक डिजाइंस, कुणाल वोरा श्रीजी सिरामिक्स, कृणाल परमार कृणाल आयरन वर्क्स, मित छेड़ा फोर शिल्ड, मितेश गलानी पैलाडिइन फाइनेंसियल एडवाइजर, मीटिंग अग्रवाल अशोका इंटरप्राइजेस, प्रियंका वीरा कस्टम यूनिफॉर्म, राजाराम डाकवे विक्रांत सागर इंटरप्राइजेस, संजय कटारा फीदरलाइट फर्नीचर सॉल्यूशंस, संजय रायजादा राज रेफ्रिजरेशन कंपनी, सुंदीप गिरीआ गिरिआ इंटरप्राइजेज, एडवोकेट विध्या मांगवदे वीएम एंड एसोसिएट्स, मेहुल परमार डीएच एसोसिएट, अखंड सिंह यूनिकस आदि का समावेश था।

Advertisement
Advertisement