Advertisement
बल्लारपुर (चंद्रपुर)। बल्लारपुर विधासनभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी धनश्याम मूलचंदानी ने मनोरा से डोंगरहल्दी ग्राम तक पदयात्रा निकाली. बल्लारपुर तहसील के ग्रामीण अंचल में मनोरा, उमरी, आंबेधानोरी, सातारा कोमटी, तुकुम डोंगरहल्दी के ग्रामीण क्षेत्रों में अपने हजारों कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कर्यकर्ताओं समेत रैली निकालकर ग्रामीणो की समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान सचिन लेनगुरे, बंडू लेनगुरे, गिरिधर सिंह बैस, ओमेश्वर पदगिरीवार, वसंत दुबले, रमेश जंपलवार, संदीप पिपरे, राजू बुराडे, महादेव देवतले, अजय ढोढरे आदि उपस्थित थे.