नागपुर: केंद्र सरकार द्वारा खरीफ़ की फ़सल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के फ़ैसले पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन व्यक्त किया है। मानसून अधिवेशन के पहले दिन इस फ़ैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहाँ इस फ़ैसले का राज्य के किसानों को फ़ायदा होगा। इस फ़ैसले के लिए वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का अभिनंदन करते है। मुख्यमंत्री के मुताबिक एमएसपी के बढ़ाये जाने के फ़ैसले के बाद किसानों को बड़ी राहत मिली है। इस फ़ैसले के बाद किसानों के उत्पादन शुल्क के खर्चे के बाद मुनाफ़े में वृद्धि होगी। ये ऐतिहासिक फ़ैसला है। केंद्र सरकार ने खरीफ़ की 14 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य में 150 फ़ीसदी इज़ाफ़ा करने का फ़ैसला लिया है। साथ ही धान किसानों के लिए एमएसपी को 200 रूपए से बढ़ाया गया है।
Published On :
Wed, Jul 4th, 2018
By Nagpur Today
एमएसपी बढ़ाये जाने के फ़ैसले से राज्य के किसानों को होगा फ़ायदा – मुख्यमंत्री
Advertisement