Published On : Sun, Sep 27th, 2020

सांसद प्रफुल्ल पटेल ने किया वादा निभाया , रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध करवाए

Advertisement

जिला शासकीय अस्पतालों में गंभीर मरीजों का निशुल्क इलाज हो सकेगा

गोंदिया /भंडारा: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को जल्द ठीक करने में रेमडेसिवीर इंजेक्शन यह प्रभावी और असरदार साबित हो रही है लेकिन गोंदिया – भंडारा जिले के शासकीय अस्पतालों में इसकी कमी महसूस की जा रही थी लिहाजा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने इस रेमडेसिवीर दवा को स्वयं खर्चे से तत्काल उपलब्ध कराने का वादा किया था ।

Gold Rate
07 july 2025
Gold 24 KT 96,800 /-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 1,07,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वचन पूर्ति के तहत शनिवार 26 सितंबर को रेमडेसिवीर इंजेक्शन भंडारा कलेक्टर के माध्यम से उपलब्ध कराने के बाद अब रविवार 27 सितंबर को गोंदिया जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा को भी उपलब्ध कराए गए हैं।

जिले में पिछले कुछ माह से कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या एवं इस संक्रमण से हो रही मौतों को लेकर पुरे गोंदिया जिले में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है।

बेपटरी होती स्वास्थ्य व्यवस्था एवं कोविड की वर्तमान स्थिति को लेकर सांसद प्रफुल पटेल ने गोंदिया और भंडारा में कोरोना के बिगड़ते इस गंभीर और चिंताजनक हालातों से रूबरू होने और व्यवस्था को सुधारित कराने हेतु कोविड पर माननीय मत्रियों के साथ जिलाधिकारीयों सहित सभी स्वास्थ्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक की थी, उस बैठक के दौरान ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लेकर वे लागू किये गए वही कई उपाय योजना के तहत कार्य करने के निर्देश दिए गए।

सांसद प्रफुल पटेल को इसी दौरान संक्रमितों के इलाज के लिए महत्वपूर्ण रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी होने की जानकारी मिली जिस पर सांसद प्रफुल पटेल ने उसी दौरान दोनों जिलों में रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराने का वादा किया था, जिसकी वचनपुर्ति कर स्वयं खर्च से सांसद पटेल के माध्यम से कल भंडारा जिलाधिकारी के मार्फ़त जिला सामान्य रुग्णालय भंडारा को इंजेक्शन सुपुर्द किये गए।

आज सांसद प्रफुल पटेल से गोंदिया के ज़िलाधिकारी दिपक कुमार मीणा ने उनके निवास स्थान पर सदिच्छा भेंट की।

वर्तमान करोना की परिस्थिति पर उपाय योजना व मरीज़ों को शीघ्र सुविधा प्राप्त हो इस पर चर्चा हुई व सांसद प्रफुल पटेल ने अपनी ओर से शासकीय दवाखाने मे नि:शुल्क मरीज़ों के इलाज हेतु ज़िलाधिकारी को रेमडेसिवीर इंजेक्शन सौंपे . आज श्री पटेल से पुलिस अधीक्षक गोंदिया विश्व पानसरे व पुलिस अधीक्षक भंडारा वसंत जाधव ने भेंट कर कोविड के साथ ही कानून व्यवस्था पर चर्चा की और हालातों की समीक्षा की व जिले के अन्य विकास कार्यो पर ध्यानकेन्द्रित करने के निर्देश दिए।

सांसद प्रफुल पटेल द्वारा कोविड की स्थिति में सुधार लाने, मरीजों के लिए निजी अस्पतालों में सुधार करने एवं इंजेक्शन की त्वरित पूर्तता करने पर इन कार्यो का दिल खोलकर स्वागत किया जा रहा है। श्री पटेल ने ये भी कहा कि वो इस संकट के दौर में हालात से निपटने हेतु सतत प्रयासरत है। इस भेट के दौरान सांसद प्रफुल पटेल के साथ पूर्व विधायक राजेंद्र जैन उपस्थित थे.

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement