सौसर: रविवार को सांसद नकुल नाथ दिल्ली वापसी के दौरान सौसर नगर में दुखी परिजनों के घरों में जाकर मुलाकात करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की, साथी छिंदवाड़ा रोड की ओम साईं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में पहुंचकर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अनिल ठाकरे से संगठन और सदस्यता अभियान को लेकर श्रीनाथ के द्वारा चर्चा भी की गई.
सांसद श्री नाथ ने बीते दिनों कुएं में गिरने से मृत हुए वार्ड क्रमांक 12 निवासी श्रीभाऊ राजूके घर में पहुंचकर मृतक की पत्नी और दो लड़कियों से घटना ओर परिवार के बारे में जानकारी ली, इस दौरान श्रीनाथ को द्वारा प्रशासन की ओर से दी जाने वाली सहायता की पुछताछ की, साथ ही वार्ड क्रमांक 9 सिनेमा चोक में मूर्तक शाहिद वाहिद ओर शाकिर अहमद के घर पहुंचकर उनके घर मे शोक संवेदना व्यक्त की.
इस दौरान श्रीनाथ ने कहा कि होनी को कोई टाल नहीं सकता जो हो गया उसका मुझे बेहद अफसोस है,आप को डरने की जरूरत नहीं है,प्रशासन सरकार ओर कांग्रेस आपके साथ खड़ी है, इस दौरान सांसद श्रीनाथ को शाहिद की पत्नी को रोजगार उपलब्ध कराने और सांसद निधि से आर्थिक सहयोग प्रदान करने की माग नपा सभापति आसिफ पठान की ओर से मांग की गई, जिस में सांसद की ओर से सहयोग करने को लेकर आश्वस्त किया गया,
आगमन के दौरान सांसद नकुल नाथ के द्वारा ओम साई इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में जिला कांग्रेस के महामंत्री अनिल ठाकरे के साथ संगठन ओर सदस्यता अभियान आदि को लेकर चर्चा भी की.
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अनिल ठाकरे,नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके, नागपुर के कांग्रेस नेता नरेश डवरे,नपा सभापति ज्योति जैन, प्रतिभा चोरे, हर्षना गुरधे,शाहिद सिद्दीकी,आरिफ खान, पवन सरोदे,इशाक शेख, संदीप लोणारे, योगेश अढ़ाऊ,विलास बुले,आदि थे.