Advertisement
नागपुर: यह मध्यपप्रदेश के कृषिमंत्री गौरीशंकर बिसेन के दामाद है. जिनका नाम डॉ. चंद्रशेखर पारधी है. यह महाशय भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से गोंदिया जाने के लिए छत्तीसगढ़ के ए- 1 में सफर कर रहे थे. मंत्री के दामाद नशे में चूर थे. रातभर शोर मचाने की वजह से बूगी में सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने आरपीएफ को फ़ोन कर यह जानकारी दी. जिसके बाद नागपुर में चंद्रशेखर पारधी को हिरासत में लिया गया. आप देख सकते है की किस तरह आरपीएफ को देखते ही मंत्री के दामाद का नशा उतरा और आरपीएफ ने उनसे क्या कहा.