Published On : Fri, Oct 9th, 2020

Video : 15 अक्टूबर से थिएटर शुरू होंगे या नहीं, कोविड को लेकर क्या है तैयारियां ?

Advertisement

नागपुर–  पिछले कई दशकों (Decades) से देश का सबसे बड़ा मनोरंजन का जरिया (Entertainment Medium) यानी फिल्म थिएटर (Movie Theater) रहा है .  

लेकिन पुरे देश समेत नागपुर शहर (Nagpur City) के मूवी थिएटर (Movie Theatre) भी अप्रैल (April) महीने से यानी करीब 7 महीने से बंद है. कोविड़-19 (Covid-19) में हुए लॉकडाउन (Lockdown) के बाद से शहर के सभी मूवी थिएटर (Movie Theatre) बंद है. 15 अक्टूबर से फिल्म थिएटर ( Movie Theater ) शुरू होंगे या नहीं, अभी तक इसपर संभ्रम (Confusion) बना हुआ है.

Gold Rate
24 April 2025
Gold 24 KT 96,500 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver / Kg 98,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जहां मॉल समेत सरकारी ट्रांसपोर्ट भी शुरू किया जा चूका है, तो अब शहर के फिल्म थिएटर ( Movie Theater) के मालिक भी उम्मीद कर रहे है की  फिल्म थिएटर (Movie Theater) शुरू होंगे. इसी को लेकर ‘ नागपुर टुडे ‘(Nagpur Today) की ओर से सदर ( Sadar)  स्थित शहर के प्रसिद्द मूवी थिएटर (Famous Movie Theater) बूटी सिनेप्लेक्स (Buty Cineplex) के ओनर रोहित बूटी (Rohit Buty )  से बातचीत की.

Advertisement
Advertisement