Published On : Wed, Nov 18th, 2020

मोतीबाग नागुला चौथी उत्सव मनाया

Advertisement


नागपुर। प्राचीन श्री शिव मंदिर के तत्वावधान में दक्षिण भारतीय तेलुगू समाज द्वारा परंपरागत नागुला चौथी का उत्सव नाग देवता की पूजा कर मोतीबाग कॉलोनी में मनाया गया। जिसमे नागपुर के विभिन्न क्षेत्रों से आकर दक्षिण भारतीय तेलुगू समाज के लोग यहां आकर नाग देवता की श्रद्धा से पूजा कर भोग लगाते है। यह उत्सव दीपावली के चौथे दिन कार्तिक मास के उपलक्ष पर मनाया जाता है।

जहां नाग देवता का वास होता है वहां लोग परिवार के सभी सदस्यों के साथ जाकर पूजा अर्चना करते है। यह उत्सव आंध्रप्रदेश में बड़े धूम धाम से मनाया जाता है। कोरोना महामारी की वजह से सभी ने नियमों का पालन कर उत्सव मनाया। इस उत्सव की परंपरा को कायम रखते हुए कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागृत भी किया गया। इसे सफल बनाने हेतु प्रकाश राव चिंताला (गुंडू राव) ने विशेष परिश्रम किया।

साथ ही पटनायक, हिमांशु, एम. वेंकटेश, एम. उमेश, आय. रीतिका, कनिष्का सहित कॉलोनी के सभी श्रद्धालुओं का सहयोग प्राप्त हुआ।