Published On : Thu, Mar 19th, 2015

अकोला : मां, पत्नी समेत नरवाडे को 21 तक पुलिस हिरासत


अकोला।
सचिन भटकर हत्याकांड मामला शिवणी के राहुल नगर में दो दिन पूर्व हुई टिप्पर व्यवसायी सचिन नाजुकराव भटकर हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक सचिन के परिवार के तीन तथा एक बाहरी व्यक्ति को सोमवार को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद मंगलवार को पुलिस ने मृतक की पत्नी, मां तथा विजय काशिनाथ नरवाडे नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. आज तीनों आरोपियों को न्यायालय में उपस्थित किया गया, जहां न्यायालय ने उन्हें 21 मार्च तक पुलिस हिरात में रखने के निर्देश दिए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शिवणी स्थित राहुल नगर निवासी 35 वर्षीय सचिन भटकर की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद परिवार के सदस्यों ने सबूत नष्ट करने का प्रयास किया था. माामले में पुलिस ने मृतक सचिन की मां चंदाबाई नाजुकराव भटकर, पत्नी सारिका सचिन भटकर एवं भटकर परिवार के घर मुक्त आवागमन करनेवाले चिखलपुरा निवासी विजय काशिनाथ नरवाडे को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने एक स्कूटी समेत खून के धब्बों वाली चादर, बिस्तर आदि पहले ही जब्त किया है. जिन्हें पकडा गया है, उनका नरवाडे के साथ क्या सम्बंध है तथा हत्या का उद्देश क्या था? हत्या कब, कैसे ओर किसने किसने इशारे पर की ? इन सब सवालों का हल ढूंढने के लिए सिविल लाइन पुलिस ने प्रथम श्रेणी न्यायदंडाधिकारी एस.वी. देशपांडे से आरोपियों के लिए 23 मार्च तक हिरासत मांगी थी, ताकि जांच में मदद मिल सके. न्यायालय ने 21 मार्च तक पुलिस हिरासत मंजूर की है. नरवाडे की ओर से एड. प्रकाश वखरे ने, जबकि भटकर परिवार की ओर से एड. केशव एच. गिरी तथा एड. वैशाली गिरीभारती ने पैरवी की.

court

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement