Published On : Fri, Apr 30th, 2021

भारत में महज एक महीने में 45 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत

नागपुर– भारत में कोरोना संक्रमण आम लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है. महज एक महीने के भीतर ही यहां 45 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. सालभर में कुल दो लाख आठ देशवासी अपनी जान गंवा चुके हैं. अभी भी ये कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोगों की जान ले रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 1 अप्रैल को बताया गया था कि देश में कुल एक लाख 62 हजार 927 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. आज 30 अप्रैल को ये आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 8 हजार 330 हो गया है. यानी कि एक महीने में कुल 45,403 लोगों की जान चली गई. जबकि इससे पहले मार्च में महज 5,770 लोगों की जान गई थी.
कुल कोरोना केस करीब 2 करोड़

Gold Rate
18 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,28,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,19,500 /-
Silver/Kg ₹ 1,70,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

देश में अबतक कुल एक करोड़ 87 लाख 62 हजार 976 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. अनुमान के अनुसार, जल्द ही ये आंकड़ा दो करोड़ के पार पहुंच जाएगा. 19 दिसंबर 2020 को संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच गई थी. इससे पहले सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी. 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी. इसके बाद 28 सितंबर को कोविड मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ और 19 अप्रैल को 1.5 करोड़ से अधिक हो गए थे.

देश में कोरोना की ताजा स्थिति
देश में पिछले 24 घंटे में 3498 और लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 771, दिल्ली में 395, उत्तर प्रदेश में 295, कर्नाटक में 270, छत्तीसगढ़ में 251, गुजरात में 180, राजस्थान में 158, झारखंड में 145, पंजाब में 137 और तमिलनाडु में 107 लोगों की मौत हुई है.

देश में संक्रमण के कारण अब तक कुल 2,08,330 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 67,985, दिल्ली में 15,772, कर्नाटक में 15,306, तमिलनाडु में 13,933, उत्तर प्रदेश में 12,238, पश्चिम बंगाल में 11,248, पंजाब में 8,909 और छत्तीसगढ़ में 8,312 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, मृतकों में से 70 फीसदी से अधिक लोग किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित थे.

Advertisement
Advertisement