
सरकार की रेटिंग अपग्रेड की तमाम कोशिशें सफल होती हुई दिखाई दे रही हैं। मूडीज ने कहा है कि भारत सरकार की नीतियों का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर दिखाई देने लगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था में टिकाऊ ग्रोथ और कर्ज में कमी देखी गई है जिसका ठोस असर उसकी जीडीपी पर पड़ा है।
एजेंसी ने भारतीय विदेशी मुद्रा बॉन्ड की रेटिंग में इजाफा करते हुए Baa2 से घटाकर Baa1 कर दी है। मूडीज की ताजा रेंटिंग विश्व बैंक की कारोबार करने में सहूलियत ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की रिपोर्ट के कुछ दिन बाद आई है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैंकिंग में जबरदस्त 30 पायदान का सुधार हुआ है। इस साल की रिपोर्ट में भारत दुनिया भर के 189 देशों में 100वां स्थान हासिल किया है।
सबका साथ-सबका विकास का नारा हुआ बुलंद
मूडीज द्वारा रेटिंग बढ़ाने के बाद ट्विटर पर सरकार को बधाईयों का तांता लग गया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मूडीज द्वारा रेटिंग बढ़ाने से पीएम के सबका साथ-सबका विकास के नारे को पूरा विश्व भी मानने लगा है।
वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव हसमुख अढ़िया ने कहा कि सरकार ने जो रास्ता लांग टर्म रिफॉर्म के लिए चुना है, उसको निवेशक पहले से मानने लगे हैं। अब मूडीज ने भी रेटिंग में इजाफा करके सरकार के फैसलों पर मुहर लगा दी है।

 
			

 







 
			 
			
