मोहपा (नागपुर)। समाज भवन के छतो में जाले, खुली नालियो में जमा हुवा गंदा पानी, जगह-जगह पे कचरो का ढेर नालियो के साथ पुरे शहर में घास से घिरा हुवा अशुद्ध पानी साथ ही पानी आपूर्ति की समस्या दिन प्रति दिन बढ़ रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहपा शहर में नगर पालिका से मिलनेवाली सेवा में कई कमिया आर ही है. नियमित पानी आपूर्ति करना नगर पालिका का काम होता है. प्रभाग 2 में गलबर्डी वार्ड में अभी भी अशुद्ध पानी की आपूर्ति हो रही है जिससे कई नागरिकों की जान अनेक बीमारियो से घिरी है.
पुरे मोहपा गांव में शादी के लिये सिर्फ एक ही नगर पालिका समाज भवन है. इस कारण सारे शहर के मंगलकार्य वही किये जाते है. दूसरा मंगलकार्य नहीं होने के कारण उसी कार्यालय की आस की जाती है. मंगलकार्यालय की फ़ीस वसूलकर भी नगर पालिका वहा की सफाई नही करा सकते, वहा की छत जालो से भरी है, उसी जगह शादी जैसा काम किया जाता है, वहा के शौचालयों की स्थिति खराब है. इस वजह से नागरिकों को कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है.
शहर में खुली नालियां जमा पानी कचरों का ढेर देखने में आता है. जिस के कारण मच्छारों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है और बीमारीयों में बढ़ोत्तरी हो रही है. बढ़ी हुई घास के कारण नालियों का पानी अड़ता है. यह सारी समस्या शहर के नगराध्यक्ष समशुद्धित शेख द्वारा जनता की समस्या का निवारण न करने के कारण नागरिकों जान
को धोका है.