Published On : Wed, Mar 11th, 2015

कोराडी : मार्डन स्कूल से कोलार नदी परिसर के स्ट्रीट लाइट शुरू

Advertisement


ऊर्जा मंत्री ने किया उद्घाटन

Street light inaugration  (1)
कोराडी (नागपुर)। राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 69 का निर्माण होने से मौजा-मॉर्डन स्कूल पांजरा से कोलार नदी तक परिसर अंधेरे में था. रात के समय यहां दुर्घटनाएं होती थी. जिससे परिसर के स्ट्रीट लाईट शुरू करना आवश्यक था. इस संदर्भ में नागरिकों ने ऊर्जा मंत्री तथा पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को ज्ञापन सौंपा था. उस पर ध्यान देते हुए मंगलवार की शाम गणेशनगरी, बोखारा के डि.पी. से स्ट्रीट लाईट शुरू किए गए.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय महामार्ग पर दुर्घटना की श्रृंखला थी. अनेक नागरिकों की जान इस मार्ग पर गई. सहाय्यक अभियंता राजु मुंगसे उपविभाग कोराडी ने बिजली वितरण कंपनी काटोल रोड की ओर नई डि.पी. के लिए प्रस्ताव भेजा. मंत्री ने जोर लगाते हुए ग्रापं कोराडी ने 20,668 रुपये की डिमांड की. अभी मार्डन स्कूल से कोलार नदी तक पूर्ण परिसर स्ट्रीट लाईट से जगमगा रहा है. नागरिकोँ में भी खुशी का वातावरण निर्माण हुआ है.

Street light inaugration  (2)
इस कार्यक्रम के दौरान महादुला नगराध्यक्षा कांचन कुथे, नगर उपाध्यक्ष राजेश रंगारी, भाजपा युथ नागपुर जिला उपाध्यक्ष पवन आवले, कोराडी के सरपंच बापू बिरखेडे, पूर्व सरपंच विठ्ठल निमोने, भास्कर विंचूकर, सुरेश सलाम, विलास तभाने, नगर सेवक, देवराव जामदार, विजय आंजनकर, प्रमोद ठाकरे, शैलेश बागडे, श्रावण गोरले आदि अधिक संख्या में उपस्थित थे.