Published On : Thu, Nov 30th, 2017

श्री लोहाणा सेवा मंडल का आदर्श सामूहिक विवाह व यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न

Advertisement


नागपुर: श्री लोहाणा सेवा मंडल, नागपुर के तत्वावधान मंे समाज का 105 वां आदर्श सामूहिक विवाह और यज्ञोपवीत संस्कार समारोह श्रद्धा, उल्लास और पारिवारिक स्नेह के साथ हिवरीनगर स्थित समाज भवन में संपन्न हुआ। लोहाणा समाज के सदस्यों की भारी उपस्थिति के बीच समाज के दो युगल वर‘-वधुओं और पांच युवाओं का यज्ञोपवीत पंडित पदम महाराज, पं. प्रवीण महाराज और पं. दीपक महाराज जोशी के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ।

श्री लोहाणा सेवा मंडल द्वारा समाज के विवाहेच्छुक परिवारों के युवक- युवतियों का आदर्श विवाह सादगीपूर्ण रीति से पिछले 45 वर्षों से कराया जा रहा है। समाज की विभिन्न संस्थाओं द्वारा नवविवाहित दंपत्ति को गृहस्थ जीवन की सामग्री उपहारस्वरूप दी गई। आदर्श सामूहिक विवाह संपन्न कराने के लिए इस बार भंडारा, महासमुंद और यवतमाल के परिवार नागपुर पहुंचे। इन परिवारों के भोजन, रहने व खानपान की संपूर्ण व्यवस्था लोहाणा सेवा मंडल द्वारा की गई। लोहाणा परंपरा के अनुसार इन जोड़ों को विवाह के उपरांत पवित्र शमी वृक्ष का दर्शन कराया गया व सभी ज्ञातिबंधुओं ने नवयुगल को शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी कार्यक्रम संयोजक शैलेष भाई राजा ने, संचालन सागर पलन व आभार प्रदर्शन मंडल सचिव गिरीश सूबा ने किया। आदर्श विवाह समारोह को सफल बनाने के लिये श्री लोहाणा महाजन, श्री लोहाणा महापरिषद, श्री लोहाणा महिला मंडल, श्री रघुवंशी लोहाणा युवक मंडल, श्री रघुवंशी सोशल ग्रुप, श्री लोहाणा सेवा महिला समिति, श्री लोहाणा मित्र मंडल के नटवरलाल आड़तिया परिवार, कमलेश भाई नथवाणी परिवार, किशोर भाई सेजपाल परिवार, किशोर भाई हिंदीश्रोता परिवार व श्री लोहाणा मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अथक प्रयास किया।