Published On : Thu, Oct 25th, 2018

नौकरी के नाम पर ढ़गबाजी करने वालो पर न करे युवा यक़ीन – एनएमआरसीएल

सूचना मिलने पर जानकारी की पुस्टि के लिए मेट्रो से सीधे करे संपर्क

नागपुर : नागपुर मेट्रो परियोजना में नौकरी के नाम पर ठगी का नया मामला सामने आया है। इससे पहले भी परियोजना में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगो द्वारा जरुरतमंदो को ठगे जाने के कई मामले सामने आ चुके है। ताजा मामले में पुलिस ने प्रशांत हेड़ाऊ और उसकी पत्नी पल्लवी हेड़ाऊ को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने मेट्रो में नौकरी लगाने के नाम पर कई बेरोजगार युवकों से लाखों रुपयों की ठगी की है।

Advertisement

यह मामला सामने आने के बाद मेट्रो प्रशासन ऐसे मामलों को लेकर और अधिक सज्ज हो गया है। मेट्रो के महाप्रबंधक( प्रशासन) अनिल कोकाटे के मुताबिक नागपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अपनी ओर से ऐसे जालसाजों को रोकने के लिए कुछ नहीं कर सकता। लेकिन इस और इससे पूर्व के मामलों की गंभीरता को देखते हुए सार्वजनिक सूचना को जनता के बीच पहुँचाने का और अधिक प्रयास किया जायेगा। यह प्रयास पहले से ही किये जा रहे है।

लेकिन जैसे जैसे परियोजना का कार्य तेज गति से बढ़ रहा है। उसी तरह से जनता खास तौर से युवाओं के बीच नौकरी को लेकर मेट्रो के प्रति आकर्षण भी बढ़ रहा है। किसी भी रिक्त पद या नई नियुक्तियों के लिए नागपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा सूचना जारी की जाती है।

इसके अलावा मेट्रो के प्रशासनिक कार्यालय में बाकायदा एक विशेष काउंटर बनाकर आने वाले युवाओं को नौकरी के संबंध में जानकारी दी जाती है। मेट्रो में नियुक्ति के लिए निर्धारित व्यवस्था है। कोकाटे ने युवाओं से अपील की है कि भर्ती के संबंध में कोई सूचना मिलने या फिर यक़ीन करने से पहले उपलब्ध माध्यमों के मार्फ़त उसकी पुस्टि करे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement