Published On : Sun, Nov 2nd, 2014

धानोरा : विधायक बने डॉक्टर, धानोरा ग्रामीण अस्पताल में की जांच

Advertisement


दो डॉक्टरों की होंगी ग्रामीण अस्पताल में नियुक्ती

MLA Devrao Holi
धानोरा (गडचिरोली)।
स्थानिय ग्रामीण अस्पताल में 1 नवंबर को नव निर्वाचित विधायक डॉ. देवराव होली ने मुख्यमंत्री शपथ विधि के बाद धानोरा अस्पताल का दौरा कर मरीजों हाल जाना तथा स्टेटेस्कोप लेकर मरीजों की जाँच की. धानोरा ग्रामीण अस्पताल में क्षमता से ज्यादा मरीज देखे गए. इस दौरान इस विषय में वैद्यकीय अधिक्षक डॉ. काशिद से चर्चा की गई. मलेरिया का प्रमाण बढ़ने और डोक्टारों अभाव होने से डॉ. देवराव होली ने आरोग्य उपसंचालक डॉ. जैस्वाल से मोबाइल पर संपर्क किया, तथा दो डॉक्टरों की नियुक्ती करने की मांग की. उपसंचालक ने भी डॉक्टरों की नियुक्ती का आश्वासन दिया.

इस दौरान विधायक होली समेत भाजयुमो जिला अध्यक्ष स्वप्नील वरघंटे, जिला मध्यवर्ती बैंक के संचालक अनंत साल्वे, प्रकाश धाइत, डॉ.बर्वे, कैलास गुंडावार, निजार अंजानी, सीताराम बडोदे आदि उपस्थित थे.