Published On : Wed, Oct 1st, 2014

कोराडी : बावनकुले ने आजनी, गुमथला का किया तूफानी दौरा

Prachar MLA Bawankule
कोराडी (नागपुर)  
कामठी के वर्तमान विधायक और विधानसभा चुनाव के लिए कामठी से भाजपा के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले ने कल 30 सितंबर को आजनी और गुमथला जिला परिषद सर्कलों का तूफानी दौरा किया. दौरा सुबह साढ़े 9 बजे शुरू हुआ और रात के साढ़े 10 बजे तक चला. इस दौरान उन्होंने कई जगह आम सभाएं लीं और अपने विकास कार्यों का ब्यौरा पेश किया.

ग्राम गादा में एक प्रचार सभा को संबोधित करते हुए विधायक बावनकुले ने कहा कि कामठी की जनता समझदार है और वह किसी के लालच में नहीं आती. उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस की आलोचना भी की. इस अवसर पर यदुनंदन बावनकुले, ग्राम पंचायत सदस्य अरुण वागधरे (मच्छीमार संघटना), रामभाऊ चौके, शेषराव वानखेड़े, दिलीप मुले, संपत पारेकर, देवा सावरकर, नरेंद्र धनोले, भैया चमेले, नानाभाऊ आकरे, सुरेश ढोक, खुशााल विघे, यूथ महामंत्री पांडुरंग आंबिलडुके, अविनाश हेडाऊ, संजय वाशिमकर, भास्कर चिंचुरकर आदि कार्यकर्ताओं के अलावा नागपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल निदान, कामठी तालुकाध्यक्ष रमेशराव चिकटे, भाजपा कोअर कमेटी सदस्य दौलत मांडोवकर, दिलीप सावरकर, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य मोबिन पटेल सहित विभिन्न पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

Prachar MLA Bawankule

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement