Published On : Wed, Oct 1st, 2014

चिमुर : नाम वापसी के बाद अब 29 उम्मीदवार मैदान में

Advertisement


13 उम्मीदवारों ने लिया नामांकन वापस


चिमुर
 (चंद्रपुर)। नाम वापसी के अंतिम दिन आज 13 उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद अब चिमुर विधानसभा क्षेत्र के मैदान में 29 उम्मीदवार ही बचें, जो यहां से चुने जाने के लिए अपना भाग्य आजमाएंगे. यहां से कुल 44 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. इस दौरान दो उम्मीदवारों का पर्चा 29 सितंबर को खारिज हो गया था.

नामांकन पत्र वापस लेने वाले उम्मीदवारों में विलास डांगे, धनराज मुंगले, कमलाकर लोणकर, वसंता वारजुकर, अविनाश ढोक, गुलाब श्रीरामे, विद्याधर मेश्राम, सतीश वारजुकर, मोरेश्वर पिल्लेवान, किशोर घोनमोडे और पुरषोत्तम दाभेकर का समावेश है.

नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में अब दीपक शिवराम कोसे (निर्दलीय), हरिराम पांडुरंग दहिकर (निर्दलीय), विलास शंकर दोनोडे (निर्दलीय), दयाराम उरकुडा मून (रिपाई), कीर्तिकुमार भांगड़िया (भाजपा), अरविंद आत्माराम सांदेकर (मनसे), मो. इकलाख मो. युसूफ कुरेशी (सोशलॉजिस्ट पार्टी), देवराव काशीनाथ बंसोड़ (आंबेडकरवादी रिपब्लिकन पार्टी), लहू राजेश्वर पाटिल (निर्दलीय), हेमंत भीमराव भेंगरे (आरपीआई-आठवले), जितेंद्र आकडू राउत (अखिल भारतीय मानवता पक्ष), विजय हीरामन इंदुरकर (निर्दलीय), रमेश तुलसीराम नान्ने (निर्दलीय), प्रभाकर कृष्णा सातपैसे (निर्दलीय), गोविंदा बापूराव भंडारकर (राकांपा), दामोदर लक्ष्मण काले (निर्दलीय), भगवान विठूजी नन्नावरे (आंबेडकर राइट पार्टी आॅफ इंडिया), गजानन तुकाराम बुटके (शिवसेना), दिनेश दौलतराव मेश्राम (निर्दलीय), परशुराम यारुलु नन्नावरे (निर्दलीय), भगवान हंसाराम वरखेड़े(बहुजन मुक्ति पार्टी), नरेंद्र नामदेवराव राजुरकर (निर्दलीय), रमेशकुमार बापूराव गजमे (निर्दलीय), देवराव माथोराव भुर्रे (निर्दलीय), अविनाश मनोहरराव वारजुकर (भारतीय कांग्रेस पार्टी), विनोद लक्ष्मण देठे (भारिपा बहुजन महासंघ), नरेंद्र गुलाब दड़मल (बसपा), दयाराम शिवराम कन्नाके (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी), बाबूराव लक्ष्मण दांडेकर (निर्दलीय) आदि उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे.

Gold Rate
18 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,700/-
Gold 22 KT ₹ 1,23,400 /-
Silver/Kg ₹ 2,02,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Model-Code-of-Conduct-for-2014-Election

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement