Published On : Fri, Aug 25th, 2017

सड़क हादसे में विधायक अनिल गोटे के भाई और पत्नी की मौत

Advertisement


नागपुर/नांदेड़: हदगाव से उमरेड मार्ग के दौरान पैनगंगा नदी पल पर हुई दुर्घटना में विधायक अनिल गोटे के भाई ज्ञानेश्वर गोटे और उनकी पत्नी रत्ना ज्ञानेश्वर गोटे की मृत्यु हो गई । गोटे की फोर्डफिगो कार को नदी के पल पर पीछे से एक ट्रक से ज़ोरदार टक्कर मारी जिस वजह से कार नदी में जा गिरी। कार समेत नदी में गिरे गोटे दंपत्ति और ड्राईवर की डूबने से मृत्यु गई। दुर्घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फ़रार ट्रक चालक को गिरफ़्तार कर लिया है।

नदी पर बने पुल से गुजरते समय ‘एमएच २४ यू ८१०९’ क्रमांक के ट्रक ने पीछे से गोटे के वाहन को जबरजस्त टक्कर मार दी। पुल के अगल बदल सुऱक्षा दीवार न होने की वजह से कर सीधे नदी में जा गिरी। तीनों को कार से निकलने का कोई मौका नहीं मिल पाया और पानी के भीतर ही उनके जीवन का अंत हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय नागरिकों द्वारा बताई गयी पहचान के आधार पर ड्राईवर को गिरफ़्तार कर लिया है। शवों को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए हदगाव स्थित उपजिला अस्पताल में लाया गया है। विधायक अनिल गोटे दुर्गटना के वक्त दिल्ली में थे।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement

Gold Rate
13 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,41,000/-
Gold 22 KT ₹ 1,31,100 /-
Silver/Kg ₹ 2,64,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above