नागपुर. हुड़केश्वर थाना अंतर्गत आउटर रिंग रोड पर स्थित MK’s Lodging & Boarding होटल पर सोमवार की रात बाइक पर सवार युवकों ने फायरिंग की इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना रात 10:00 बजे के दौरान होने की जानकारी है.
आउटर रिंग रोड कान्हलगांव परिसर में एमके नामक ओयो होटल है. रात 10:00 के दौरान बाइक पर सवार दो आरोपी होटल के सामने से गुजरे. इसी दौरान पिछली सीट पर बैठे युवक ने होटल के कांच पर दो राउंड फायर किए.
गोली चलने की आवाज सुनकर होटल के कर्मचारी बाहर निकले तब तक बाइक पर सवार दोनों आरोपी भाग चुके थे. जांच करने पर कर्मचारियों को तल के सामने लगे कांच पर दो छेद दिखाई दिए. कांच भी तड़क गए थे.
घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. खबर मिलते ही और हुड़केश्वर पुलिस और डीसीपी जोन 4 विजयकांत सागर मौके पर पहुंचे. देर रात तक फायरिंग करने वालों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगाता.