Published On : Fri, Nov 1st, 2019

मिशन यू.एम.एस. इंडिया ‘पढे हम; पढाए हम को हरसंभव मदद देंगे : विकास ठाकरे

Advertisement

नागपूर : युनिव्हर्सल मल्टिपर्पज सोसायटीद्वारा संचालित मिशन यू.एम.एस. इंडिया ‘पढे हम; पढाए हम’ के छटे अध्ययन केंद्र का उद्घाटन कुछ दिनो पहले ही पश्चिम नागपुर के नवनियुक्त आमदार विकास ठाकरे इनके हाथो लाल फिता काटकर संपन्न हुआ. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षा मानकापूर पुलिस उपनिरीक्षक प्रिति शेंडे एवम प्रमुख अतिथि के रूप में अखिल भारतीय युवक काँग्रेस के सचिव बंटी शेळके, नागपूर शहर युवक काँग्रेस अध्यक्ष तौसिफ खान, उपाध्यक्ष आकाश गुजर, युनिव्हर्सल मल्टिपर्पज सोसायटी के अध्यक्ष रियाज काजी, सचिव मुजाहिद खान, कोषाध्यक्ष डॉ. नईम नियाजी, प्रकल्प संचालक डॉ. राज दिवान, सीईओ इकबाल सादिक इरफान खान, कामगार काँग्रेस जिल्हा अध्यक्ष युगलकिशोर विधावत इनकी प्रमुख उपस्थिती रही.

इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु श्रीकांत भोगे, रियाज शेख आदि का सत्कार मान्यवरो के हाथो किया गया. संस्था की ओर से विकास ठाकरे, बंटी शेलके, तौसिफ खान, संदीप गायकवाड आदि मान्यवरो को स्मृतिचिन्ह देकर सन्मानित किया गया. इस अवसर पर विकास ठाकरे ने कहा, मलिन बस्तियों एंवम स्थलांतरित कामगारो के बच्चो को उनके निवासस्थान पर जाकर पढाने की अनोखी पहल संस्था ने की है. उनको निःशुल्क पढाना, शैक्षणिक साहित्य प्रदान करना प्रशंसनीय है. मलिन बस्तियों मे इस तरह के कार्य शुरू किये जाने चाहिये. इस कार्य के लिये संस्था को हरसंभव मदत करेगे. समाजहित में संस्था के कार्यो की प्रशंसा की एवम भविष्य की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। आगे कहा कि, इस तरह के सामाजिक कार्य में समाज के हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए.

बंटी शेलके ने कहा कि, संस्था जो उल्लेखनीय कार्य कर रही है आज के दौर में कोई सोच भी नहीं सकता. इस सामाजिक कार्य में युवक काँग्रेस हर संभव साथ देगी. ऐसे अध्ययन कार्य से समाज में गुन्हेगारी कम होगी, बच्चे शिक्षित एवं विकासित होंगे, एक नए समाज कि, स्थापना होगी. संस्था के इस अध्ययन कार्य में हर पक्ष एवम सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधीयों को शामिल होने की अपील शेलके ने की. साथ ही संस्था वृद्ध लोगोें की वैद्यकीय सहायता के लिए मोबाइल अ‍ॅम्ब्युलन्स की माध्यम से मदत करने कि बात भी उन्होंने कही.

संस्था के अध्यक्ष रियाज काजी ने अपने प्रास्ताविक संबोधन में कहा कि, संस्था नागपुर के साथ साथ पूरे भारतवर्ष में अध्ययन कार्य करने की इच्छा रखती है. दान दाताओ का सहयोग रहा तो यह कार्य संभव है. इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय ने बच्चो के साथ साथ वृद्ध लोगो की, वैद्यकीय सहायता हेतु मोबाइल अ‍ॅम्ब्युलन्स की मांग आमदार ठाकरे से की.

कार्यक्रम ‘मिशन यू.एम.एस. इंडिया : पढे हम; पढाये हम’ के प्रकल्प संचालक डॉ. राज दीवान, प्रकल्प सीईओ इकबाल सादिक के नेतृत्व में किया गया. सूत्र संचालन स्मिता ससनकर एवम् आभार डॉ. राज दिवान ने किया. कार्यक्रम के सफलतार्थ प्रकल्प समन्वयक जानवी चेटूले, चेतना चेटूले, प्रिति शुक्ला, हर्ष भलावी, अंजुम कैयुम, जॉर्ज, वसीम खान, आनंद तिवारी, एवम अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.