नागपुर: निवासी स्कूल में मतिमंद नाबालिग छात्रा कर्मचारी की छेड़खानी का शिकार हुई है. यह घटना सामने आने पर नाबालिग के परिजनों ने निवासी स्कूल में हंगामा मचाया. उनके साथ आए लोगों ने वहां तोड़फोड़ भी की. इससे कुछ समय तनाव निर्माण हो गया.
एमआईडीसी पुलिस ने आरोपी कर्मी 28 वर्षीय एकनाथ जंजेवार को गिरफ्तार किया है. पीड़ित 15 वर्षीय नाबालिग तीन माह से जयताला स्थित एक निवासी स्कूल में रहती है.
छेड़खानी की घटना 8 दिसंबर की रात हुई. पीड़ित ने नाबालिग से आपत्तिजनक बर्ताव किया. बालिका ने रविवार को फोन करके पालकों को घटना की जानकारी दी.
सोमवार शाम 5 बजे पालक और उनके करीबी लोग निवासी स्कूल में पहुंचे. उन्होंने शिक्षकों को पुलिस से शिकायत करने के बजाय घटना को दबाए जाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. शिक्षकों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने से आहत हुए लोगों ने सामान फेंककर हंगामा मचाया.
घटना का पता चलने पर एमआईडीसी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एकनाथ के खिलाफ मामला दर्ज किया है. परिजनों का कहना है कि नाबालिग ने शिक्षकों को तत्काल घटना की जानकारी दी थी.