Published On : Tue, Mar 19th, 2019

निर्माणकार्यों के चलते हर सोमवार बंद रखी जाएगी मेट्रो की फेरियां

Advertisement

होली के दिन भी रहेगी मेट्रो सेवा बंद

नागपुर- अभी ठीक से मेट्रो की सवारी का मजा नगरवासियों ने लिया ही था कि अचानक इसकी हर सोमवार फेरियां बंद रखने का फ़रमान जारी किया गया है. लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं. साथ ही मेंटनेंस और कन्स्ट्रक्शन ब्लॉक कार्यो के लिए यह ब्लॉक लिया जा रहा है. दरअसल निर्माणाधीन मेट्रो को बीच में ही शुरू करने से निर्माणकार्यों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए यह ब्लाक शुरू किया जा रहा है. सोमवार का यह मेगा ब्लाक कितने दिन जारी रखा जाएगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी मेट्रो प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है.

बता दें महामेट्रो नागपुर द्वारा व्यवासयिक मेट्रो राईड को शुरू करने के साथ ही इस यात्री सेवा को नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. महा मेट्रो की ओर से रोजाना सुबह 8 बजे, 9:30 और 11 बजे इसके साथ ही दोपहर 3:30, 5 बजे और शाम को 6:30 बजे तक नागरिकों के लिए यात्रा शुरू रहती है. वहीं 21 मार्च को धूलिवंदन याने होली के दिन भी मेट्रो की सेवा बंद रहेगी.