Published On : Tue, Mar 5th, 2019

ग्रीन मेट्रो की राह को और बनाया जा रहा हरा भरा

खाली जगहों पर हो रहा है सौंदर्यीकरण, लगाए जा रहे है पेड़-पौधे

नागपुर: नागपुर शहर में मेट्रो की शुरुआत होनेवाली है. जिसे देखते हुए इसके सौन्दर्यकरण का कार्य भी जारी है. ट्रांसफॉर्मिंग नागपुर अब अपने स्वरूप में दिखाई देने लगा है. रीच- 1 कॉरिडोर अंतर्गत वर्धा मार्ग के खापरी से सीताबर्डी तक मेट्रो मार्ग के पिलर वायडक्त, ट्रॅक इन सभी महत्व के कार्य पूरे हो चुके हैं. अब यहां सड़क का कार्य और सौन्दर्यीकरण के काम की शुरुआत हो चुकी है. मेट्रो अधिकारियों की देखरेख में यह कार्य चल रहा है.

Advertisement

ध्यान रहे कि सड़क से सफर करनेवाले नागरिकों को किसी भी तरह से तकलीफ न हो इसके लिए रिच-1 मार्ग की सड़कों के कार्य होने के तुरंत बाद वहां से बैरिकेड्स हटाए जा रहे हैं. फुटपाथ भी तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही परिसर का सौन्दर्यीयकरण बढ़ाने के लिए उपलब्ध जगहों पर पेड़ भी लगाए जा रहे हैं. रंग लगाने का कार्य भी किया जा रहा है. वायडक्त पर दोनों साइड में स्टील रेलिंग लगाई गई है. ख़ास बात यह है कि इस रेलिंग पर माझी मेट्रो नाम लिखा गया है. स्टील रेलिंग के कारण व्हायाडक्त मेट्रोमार्ग देखने में काफी आकर्षक लग रहा है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement