Advertisement
न्याय मांगने के महिलाएं उतरी सड़क पर
अमरावती। सब्जी बाजार चौक अमरावती के देशी दारू की दुकान हटाने के लिए सब्जी बाजार नागरिक कृति समिति की ओर से राजापेठ चौक में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान उनके खिलाफ सकारात्मक चर्चा करके तुरंत कार्रवाई करने की मांग की गई.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी उपस्थितीयों की शिकायत की ओर ध्यान देकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. लगातार कई वर्षों से जिलाधिकारी, पालकमंत्री को ज्ञापन देकर भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई नही की गई. राज्य उत्पादन शुल्क की दिरंगाई है. इसके लिए सब्जी बाजार परिसर के संपूर्ण नागरिकों को अमरावती शहर के देशी दारू संबंधित विभाग द्वारा ध्यान नही देने से मुख्यमंत्री को न्याय मांगने के लिए सड़क पर उतारना पड रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री से महिलाओं ने प्रश्न पूछा कि महिलाओं के लिए ये कौनसे अच्छे दिन! ज्ञापन देते दौरान अंजलि पाठक, कुंडा अनासाने, शालिनी रत्नापारखी, कोकिला सोनोने, रश्मी उपाध्याय, राजगुरे, संगीता घोडे, मंदा चव्हाण आदि उपस्थित थे.