Published On : Sat, Jul 11th, 2020

निजी हॉस्टल का शुल्क 50 % कम करने के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

Advertisement

नागपुर: कोरोना संक्रमण के कारण सभी परेशान है, लोगों के काम, रोजगार बंद हो चुके है. इसके साथ ही जो विद्यार्थी काम करके पढ़ाई करते थे, उनका काम भी बंद हो चूका है. ऐसे में शहर में स्थित निजी हॉस्टल में विद्यार्थी नहीं होने से ज्यादा पैसे लिए जा रहे है और पूरा शुल्क नहीं देने पर विद्यार्थियों को संचालको की ओर से धमकाया जा रहा है. इसमें एबीवीपी ने हस्तक्षेप की मांग की है. यह ज्ञापन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय में दिया गया है. इसमें मांग की गई है की ऐसे संचालकों को जिलाधिकारी की ओर से समझाया जाए और 50% शुल्क कम करने के लिए नोटिफिकेशन निकाला जाए.