Published On : Fri, Nov 6th, 2020

महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर नागपुर में हुई बैठक

Advertisement

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा के सात दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को अधिकारियों और सुरक्षा कर्मचारियों की नागपुर में बैठक हुई। बैठक में विधानसभा के प्रधान सचिव राजेन्द्र भागवत, विधानभवन, नागपुर के सुरक्षा अधिकारियों और विधानसभा तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी की समीक्षा करने और सत्र के संबंध में यह प्रारंभिक बैठक थी। यह पूछने पर कि शीतकालीन सत्र का आयोजन इस बार नागपुर की जगह मुंबई में होगा, भागवत ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सत्र के संबंध में अंतिम फैसला कार्य मंत्रणा समिति करेगी।