Published On : Sat, Mar 10th, 2018

खामला में श्री झूलेलाल महोत्सव (चेट्रीचंद्र) की तैयारियों को लेकर ली बैठक

Advertisement

नागपुर: झूलेलाल जयंती की तैयारी के लिए श्री उदासी दरबार खामला मे पूज्य सिन्धी पंचायत व पूज्य सिंन्धी पंचायत महिला मंडल खामला द्वारा सार्वजनिक मिटींग रखी गई. जिसमें महिलाओं व पुरूषों द्वारा कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किए गए. इस समय मौजूद विनोद जेठानी द्वारा बताया गया कि 16 मार्च से लेकर 18 मार्च तक झूलेलाल महोत्सव पर विशेष कार्यक्रम के आयोजन के लिए निर्णय लिए गए है.

जिसमें 16 मार्च शुक्रवार के दिन शाम 6 बजे से बच्चों द्वारा सिन्धी नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे व आनंद मेले का आयोजन किया गया है . दिनांक 17 मार्च को शाम 6 बजे से सिन्धी गीतों व भजनों का कार्यक्रम संजय उदासी ग्रुप खामला द्वारा किया जाएगा.

18 मार्च शाम 4 बजे से विशाल स्कूटर रैली का आयोजन किया गया है . जिसमें पुरुष, महिला व बच्चों सहभागी होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मीटिंग में पूज्य सिन्धी पंचायत व पूज्य सिन्धी पंचायत महिला मंडल खामला व श्री विनोद जी जेठानी, डाक्टर पुष्पा उदासी, विनिता चैनानी, मधु आहुजा, पूजा शर्मा, निशा चावला, मनीषा बेलानी, कांता रेवतानी, कविता धामेचा, वंदना लालवानी, हेमा पंजवानी, संगीता मंघनानी, राखी रामचंदानी, मीना, गाजरानी, रानी आहुजा, मोहन चावला, अशोक जेठानी, घनश्याम रामचंदानी, उत्तम गलानी, लधाराम धामेचा, सनमुख आहुजा, दिलीप मंघनानी, गौरव लधानी, बुधरानी व सभी सेवादारी मिटींग में उपस्थित रहे.